लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कार सवार लोगों ने चुनाव सर्वे टीम के साथ की मारपीट, मामला दर्ज

Ankita | 10 मई 2024 at 5:23 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ बिलासपुर

जिला बिलासपुर के शाहतलाई पुलिस थाना क्षेत्र के तहत सुन्हाणी के पास कार में सवार में कुछ लोगों ने चुनाव सर्वे टीम के साथ मारपीट की है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बता दें यह टीम सुंदरनगर से एक टैक्सी में आ रही थी।

सुन्हाणी के पास एक कार वाले ने टैक्सी चालक व चुनाव सर्वे टीम के साथ गाली-गलौच तथा मारपीट की। पुलिस में दर्ज शिकायत में टैक्सी चालक सुनील दत्त निवासी डोलधार तहसील सुंदरनगर जिला मंडी ने बताया कि वह सराज जिला मंडी में चुनाव का सर्वे कर रही टीम के 6 लोगों को छोड़ने लिए ऊना जा रहा था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उसकी टैक्सी में 3 लोग सवार थे जबकि दूसरी कार में भी 3 लोग सवार थे। टैक्सी चालक ने आरोप लगाया कि जब वह सुन्हाणी पुल के पास पहुंचे तो सामने से आ रही एक कार ने कट मारा जिससे बचने के लिए उसने अपनी टैक्सी को नाली की तरफ काटकर रोका।

इसी बीच संबंधित कार चालक ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इस पर जब दोनों कारों में सवार चुनाव सर्वे टीम के मेंबर बाहर निकले तो उपरोक्त कार चालक ने उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दी। उधर डीएसपी जिला मुख्यालय मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें