कनलोग-डाउनडेल में एक साथ दिखें पांच तेंदुए, कैमरे में कैद हुई मूवमेंट

ByPRIYANKA THAKUR

Nov 17, 2021

HNN / शिमला

राजधानी शिमला जो काफी दिनों से चर्चा में आदमखोर तेंदुए को लेकर चली हुई थी। अब एक बार फिर दोबारा चर्चा में आ गई है। बता दें कि राजधानी शिमला में कनलोग और डाउन डेल में हुई घटना के बाद इन जंगलों में एक नहीं बल्कि 5 तेंदुए में घूमते हुए दिखे।

बता दें कि वन विभाग की टीम ने इस क्षेत्र में ट्रैप कैमरे लगाए थे। इन कैमरों में कैद हुए इन तेदुओं की मूवमेंट्स देखी गई है। बता दें कि इनमें 3 छोटे तेंदुए हैं जिनकी उम्र करीब 5 से 7 महीने की होगी। अब आपको यह भी बता दें कि यह मादा तेंदुआ तीन बच्चों के साथ उस समय भी देखी गई थी जब 5 अगस्त को तेंदुआ 6 साल की बच्ची को कनलोग से उठाकर ले गया था।

लेकिन उस समय मादा तेंदुआ के बच्चे काफी छोटे थे लेकिन अभी कैमरे में काफी बड़े लग रहे हैं। उधर वन विभाग का कहना है कि अभी सभी तेंदुए को पकड़ने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है।

The short URL is: