कंपनी के दफ्तर से चोरी हुए 6.74 लाख रुपए, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

HNN/ ऊना

जिला ऊना में चोरी की वारदात पेश आई है, यहां एक व्यक्ति कंपनी के दफ्तर से लाखों रुपए चोरी कर फरार हो गया। आकाशदीप निवासी पालकवाह ने इस बाबत हरोली थाना में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 381 के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोयल फूड वॉल्ड कंपनी हरोली में कार्यरत एक कर्मचारी दफ्तर से 6,74,820 रुपये उड़ा ले गया है। बता दे आरोपी दक्षिण दिल्ली निवासीपुरी का रहने वाला है। घटना के बाद इस बाबत पुलिस को सूचित किया, गया सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी के बयान दर्ज किये।

उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि शिकायतकर्ता के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।


Posted

in

,

by

Tags: