ओपनिंग मैच में नवांनगर ने पपलोआ को दी शिकस्त

ByPRIYANKA THAKUR

Dec 25, 2021

प्रदेश भाजयुमो कार्यकारिणी सदस्य निशांत ठाकुर ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ 

HNN / बद्दी 

यूथ क्लब शाहपुर द्वारा बरोटीवाला मैदान में आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो एंव युवा नेता निशांत ठाकुर ने किया। उन्होंने आयोजकों को एच्छिक निधी से 5100 रूपये व हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। निशांत ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताएं खिलाडिय़ों को मंच प्रदान करती हैं। खेलकूद से शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि वह नशे जैसी समाजिक बुराई से दूर रहकर देश के विकास में अहम भूमिका निभाएं।

यूथ क्लब शाहपुर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय किक्रेट प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ व हिमाचल की 32 टीमें हिस्सा लें रही हैं। ओपनिंग मैच में नवांनगर की टीम ने पपलोआ को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता की विजेता टीम को 21 हजार नकद व ट्राफी तथा उपविजेता टीम को 11 हजार नकद व ट्राफी प्रदान की जाएगी। वहीं मैन ऑफ दी मैच, वैस्ट बॉलर समेत अन्य ईनाम भी खिलाडिय़ों को दिए जाएंगे।

इस मौके पर युवा निशांत ठाकुर के साथ विंदर पंच बरोटीवाला, आईटी सैल के जिला कार्यसमिति सदस्य संजू गिरी, खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गुरविंद्र मैहता, सचिव प्रिंस मैहता, उपाध्यक्ष रिशू ठाकुर, काला गुल्लरवाला, लाडी ठाकुर, संजीव संजू, जिंदर, विक्कर, विक्की, अमरीक व काका समेत भारी संख्या में क्रिकेट दर्शक उपस्थित रहे।


Notice: Undefined index: results in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/functions.php on line 282
The short URL is: