लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

एसबीआई ने एक महीने में क्लेम सैटल कर बनाया रिकार्ड

PRIYANKA THAKUR | 29 मार्च 2022 at 10:16 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

मानपुरा के सतीश कुमार को दिया 20 लाख 88 हजार का चैक

HNN / गुरप्रीत धुन्ना, बीबीएन

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मानपुरा शाखा ने एक महीने में स्टॉक एंड फॉयर इंशोरेंस का क्लेम सैटल कर रिकार्ड बनाया है। मानपुरा के मैसर्ज तेज राम एंड सन्जस के प्रोपराईटर सतीश कुमार को सोमवार को मानपुरा ब्रांच में 20 लाख 88 हजार 308 रूपये का चैक एसबीआई जनरल इंशोरेंस के क्लस्टर सेल मैनेजर विशाल शर्मा ने सौंपा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जानकारी देते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मानपुरा शाखा के ब्रांच मैनेजर अमित कश्यप ने बताया कि मानपुरा की फर्म तेज राम एंड सन्जस ने स्टॉक एंड फॉयर इंशोरेंस करवाया था। 17 फरवरी 2022 को तेज राम एंड सन्जस के यहां आगजनी की घटना घटी, जिसमें उनका भारी नुक्सान हुआ। नुक्सान का आंकलन करने के बाद 21 लाख रूपये का इंशोरेंस अकाऊंट फाइनल हुआ। बैंक ने तुरंत कार्यवाही अमल में लाते हुए 1 महीने के अंदर तेज राम एंड सन्जस का इंशोरेंस क्लेम सैटल किया।

सोमवार को फर्म के प्रापराईटर सतीश कुमार को एसबीआई इंशोरेंस द्वारा 20 लाख 88 हजार 308 रूपये का चैक एसबीआई जनरल इंशोरेंस के क्लस्टर सेल मैनेजर विशाल शर्मा ने प्रदान किया। एसबीआई मानपुरा ब्रांच मैनेजर अमित कश्यप ने बताया कि एसबीआई अपने उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कृत्संकल्प है। जिसके चलते आज उपभोक्ता एसबीआई की सर्विस पर विश्वास करते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें