लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

एसडीएम साहब बिना कसूर से कंपनी ने कर दिया गेट से बाहर

SAPNA THAKUR | 18 फ़रवरी 2022 at 11:42 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ नालागढ़

औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत गांव उपरला नंगल स्थित सिरम लैब उद्योग के कामगारों ने एसडीएम नालागढ़ को शिकायत पत्र सौंपकर न्याय की मांग उठाई है। अपने हक और वेतन के लिए आवाज उठाने पर उद्योग ने कामगारों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। शिकायत में कामगारों ने बताया कि वह पिछले 12-13 साल से सिरम लैब उद्योग में कार्यरत हैं और उन्हें 8 हजार रूपये मासिक वेतन दिया जा रहा है। जब कामगारों को पता चला कि कंपनी द्वार उनका ईएसआई व पीएफ जमा नहीं करवाया जा रहा है तो उन्होंने प्रबंधन के समक्ष अपने हक के लिए आवाज उठाई।

एसडीएम नालागढ़ को दी शिकायत में पुष्पा, सुष्मा, रेशमा, भजनो देवी, सोमपति, शिखा शर्मा, नर्मो देवी, देवराज व रामपाल ने बताया कि ईएसआई व पीएफ न जमा होने पर जब कामगारों ने आवाज उठाई तो उन्हें प्रबंधन ने धमकियां देनी शुरू कर दीं। बाद में कंपनी ने उन्हें ठेकेदार के अधीन काम करने को मजबूर कर दिया और हर तरह से प्रबंधन द्वारा उन्हें परेशान किया जाने लगा। पिछले 12-13 वर्षों से वह वेतन बढ़ाने के लिए कंपनी से गुहार लगा चुके हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। 15 फरवरी को उन्हें मासिक सैलरी में कंपनी के खाते की बजाए अन्य खाते से प्राप्त हुई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

वीरवार को कंपनी प्रबंधन ने बिना किसी कसूर के उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। शिकायत में कामगारों ने मांग उठाई कि सभी कामगारों का 12-13 सालों का पीएफ व ईएसआई जमा करवाया जाए और प्रबंधन को तुरंत कामगारों को काम पर रखने के आदेश जारी किए जाएं। कामगारों ने एसडीएम नालागढ़ को शिकायत सौंपने के साथ साथ श्रम विभाग नालागढ़ व बद्दी को भी अपने साथ हुई धक्केशाही की शिकायत भेजी है।

उधर, एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि कामगारों की शिकायत के बाद कंपनी प्रबंधन को तलब किया गया है। मामले को लेकर आगामी कार्रवाई के लिए श्रम विभाग को आदेश जारी किए गए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें