लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

एलटी लाइन पर काम कर रहे 20 वर्षीय युवक को लगा करंट, दर्दनाक मौत

Published BySAPNA THAKUR Date Jul 10, 2022

HNN/ संगड़ाह

संगड़ाह उपमंडल के साथ लगते गांव मंडोली में एक युवक की करंट की चपेट में आने से मृत्यु हो गई है। हादसा उस वक्त पेश आया जब 20 वर्षीय विजेश निवासी सुंदरिया, तहसील नाहन एलटी लाइन पर काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि विजेश विद्युत विभाग के ठेकेदार के पास कार्यरत था और मंडोली गांव आया हुआ था।

यहां जैसे ही वह एलटी लाइन पर काम करने लगा तो उसे करंट का जोर का झटका लग गया। करंट का झटका लगने से वह नीचे गिर पड़ा और बेहोश हो गया। जिसके बाद आसपास के लोगों द्वारा युवक को अचेत अवस्था में संगड़ाह अस्पताल लाया गया परंतु युवक की जान नहीं बच सकी।

उधर, पुलिस उपाधीक्षक शक्ति सिंह ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि एक युवक की करंट की चपेट में आने से मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।