गुप्त सूचना पर हरिपुरधार पुलिस की कार्रवाई, आरोपी के पास से 5 लीटर कच्ची शराब बरामद
संगड़ाह
पुलिस चौकी हरिपुरधार की टीम ने शनिवार को गश्त के दौरान टिक्करी गांव में एक व्यक्ति के टीन शेड से अवैध रूप से रखी गई कच्ची शराब बरामद की है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पुरुवाला में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
दिनांक 5 जुलाई 2025 को पुलिस टीम को गश्त के दौरान विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली कि गांव टिक्करी (डाकघर कोरग, तहसील संगड़ाह, जिला सिरमौर) निवासी दयाल सिंह अपने घर के साथ बने टीन शेड में अवैध शराब रखता है और बेचता भी है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची।
5 लीटर कच्ची शराब बरामद
पुलिस ने टीन शेड की तलाशी ली, जिसमें से 5 लीटर कशीदशुदा अवैध शराब बरामद की गई। आरोपी मौके पर मौजूद था और शराब बेचने की कोशिश में था। पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की।
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
आरोपी दयाल सिंह के खिलाफ पुलिस थाना पुरुवाला में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहन जांच जारी है, और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी शराब की आपूर्ति कहां से करता था और इसका नेटवर्क कितना फैला हुआ है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group