लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

एपीआरओ दफ्तर की मांग पर लोक संपर्क विभाग को कार्यवाही के निर्देश

SAPNA THAKUR | 8 अक्तूबर 2021 at 11:22 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ संगड़ाह

नागरिक उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में सहायक लोक संपर्क अधिकारी का कार्यालय खोले जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को कार्यवाही व जांच के निर्देश दिए गए हैं। दरअसल गत 3, अगस्त को पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष मेला राम शर्मा द्वारा इस बारे मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा गया था।

उक्त मांग पत्र पर की गई कार्यवाही की जानकारी मुख्यमंत्री के विशेष सचिव द्वारा बीडीसी अध्यक्ष को लोक संपर्क विभाग को भेजे गए पत्र की प्रति जारी कर दी गई। गौरतलब है कि, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक रह चुके मेला राम शर्मा द्वारा संगड़ाह में सिविल कोर्ट खोले जाने की मांग भी उक्त पत्र में की गई थी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

वर्ष 2012 में संगड़ाह को नागरिक उपमंडल का दर्जा मिलने के बाद से यहां लोग लगातार सिविल अथवा ज्युडीशियल कोर्ट व उपमंडल स्तर के सभी कार्यालय अथवा संस्थान खोलने की मांग कर रहे हैं, जो अब तक पूरी नही हुई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें