HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा संबद्धता प्राप्त काॅलेजों में स्नातक स्तर की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है। जारी हुई डेटशीट के अनुसार स्नातक प्रथम वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं 28 मार्च से 30 अप्रैल तक चलेंगी जबकि द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 28 मार्च से 2 मई तक और तृतीय वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं 28 मार्च से 1 मई तक चलेंगी।
विस्तृत डेटशीट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने वार्षिक परीक्षाओं की यह डेटशीट टैंटेटिव तौर पर जारी की है और इसे लेकर आपत्तियां आमंत्रित की हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
यदि कोई पेपर क्लैश हो रहा होगा या फिर एक ही दिन 2 पेपर जैसी परिस्थितियां उत्पन्न हो रही होंगी तो स्टेकहोल्डर्स इसे लेकर 7 मार्च तक आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं। आपत्तियां ई-मेल के जरिए विश्वविद्यालय के समक्ष भेजनी होंगी। इसके बाद किसी आपत्ति पर गौर नहीं किया जाएगा। तय समय अवधि में आपत्तियां आने के बाद इन पर गौर करते हुए फाइनल डेटशीट 11 मार्च को जारी कर दी जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group