नाहन की यशवंत विहार कॉलोनी में बाइक चालक की लापरवाही से पेश आया हादसा
HNN/ नाहन
जिला सिरमौर के नाहन-कुमारहट्टी मार्ग पर एक सड़क हादसा पेश आया है, यहां एक तेज रफ्तार बाइक एचआरटीसी बस से टकरा गई। हादसे में बाइक चालक बुरी तरह जख्मी हुआ है। घायल का मेडिकल कॉलेज नाहन में उपचार चल रहा है। घायल युवक की पहचान 25 वर्षीय दीपक निवासी नावनी जमटा के तौर पर हुई है। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के मुताबिक, एचआरटीसी बस (HP 18 B 1809) नाहन से श्री रेणुका जी- घाटी लोदिया जा रही थी। इस दौरन पीजी कॉलेज नाहन के समीप यशवंत विहार कॉलोनी में सामने से तेज रफ्तारी से आ रही बाइक बस से टकरा गई। बाइक को बचाते हुए बस सड़क किनारे एक पोल से जा टकराई। जिससे बस का अगला शीशा पूरी तरह टूट गया।
बता दें चालक-परिचालक सहित बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित है। हादसे में बाइक चालक बुरी तरह जख्मी हुआ है। बाइक चालक के सिर पर गंभीर चोट आई है। घायल को स्थानीय लोगों द्वारा घटना के बाद मेडिकल कॉलेज नाहन भिजवाया गया। एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने हादसे की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group