HNN / शिमला
हिमाचल प्रदेश में आज फिर बस और टैंकर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में अभी तक कोई जानी नुक्सान की तो सूचना नहीं मिली है, लेकिन तकरीबन पांच-छह सवारियों के घायल होने की जानकारी मिली है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार खेकर के समीपदूध का टैंकर कुमारसेन में दूध छोड़कर वापस दिल्ली की ओर जा रहा था कि इसी दौरान अचानक एचआरटीसी बस से उसकी टक्कर हो गई। हादसे के बाद चारों और अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है, और जांच शुरू कर दी है।
Share On Whatsapp