लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

HNN/ ऊना

जिला ऊना में एक बार फिर मारपीट का मामला सामने आया है। अब कुछ युवकों ने जल शक्ति विभाग में वाटर गार्ड के रूप में कार्यरत एक युवक की जमकर पिटाई कर डाली। इस दौरान आरोपियों द्वारा पीड़ित युवक पर तेजधार हथियार से हमला किया गया है। मामला मैहतपुर पुलिस चौकी के तहत चढ़तगढ़ गांव का है।

यहां जल शक्ति विभाग में वाटर गार्ड के रूप में कार्यरत 22 वर्षीय विकास पुत्र हरिपाल घर जा रहा था। इसी दौरान तीन युवकों विनय, विजय कुमार व कृष्ण कांत निवासी चढ़तगढ़ ने उसका रास्ता रोक लिया। आरोपियों ने तेजधार हथियार निकाले और उसपर बिना वजह हमला करना शुरू कर दिया।

हमले से युवक बुरी तरफ लहूलुहान हुआ जिसे आरोपियों के चंगुल से दो युवकों ने कड़ी मशक्क्त के बाद छुड़ाया और घायल अवस्था में ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। वहीं दूसरी तरफ पीड़ित युवक ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। इसकी पुष्टि जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान ने की।