HNN/ मंडी
नेशनल हाईवे-21 पर पुंघ के तीखे मोड़ पर एक बाइक हादसे का शिकार हो गई। इस दौरान बाइक चालक एचआरटीसी बस की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार युवक जब बाइक पर सवार होकर जा रहा था तो इसी दौरान सुंदरनगर की तरफ आ रही परिवहन निगम की बस से वह टकरा गया।
हादसे में युवक कमल कुमार पुत्र रूप लाल निवासी आलसु डैहर गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। सुंदरनगर डीएसपी दिनेश कुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि बाइक के बस से टकरा जाने के कारण एक युवक की मौत हो गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group