HNN/ गुरप्रीत धुन्ना बीबीएन
पुलिस थाना नालागढ़ के तहत किरपालपुर में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को बुरी तरह से कुचल डाला। हादसे को अंजाम देने के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। बाइक पर जा रहे व्यक्ति ने सडक़ में गिरे घायल को देखा और लोगों की मदद से नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ हिट एंड रन का मामला दर्ज करके फरार वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस थाना नालागढ़ में दर्ज ब्यान में जसबंत सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी मंगूवाल, पोस्ट ऑफिस राजपुरा, नालागढ़ ने बताया कि वह रात को बद्दी से अपने घर जा रहा था। तभी 11:15 बजे जैसे ही वह किरपालपुर पहुंचा तो एक व्यक्ति हादसा होने के कारण सडक़ के किनारे गिरा था। किसी अज्ञात वाहन द्वारा मोटर साईकिल नंबर एचपी-14टी-7208 को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। बाइक सवार की पहचान अमित शर्मा पुत्र बृज भूषण शर्मा निवासी वार्ड नंबर-8 नालागढ़ के रूप में हुई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
गंभीर घायल अमित शर्मा को उपचार के लिए नालागढ़ अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 187, 279 व 304ए के तहत हिट एंड रन का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group