HNN/ शिमला
प्रदेश की राजधानी शिमला से एक नाबालिग लड़की के लापता हो जाने का मामला सामने आया है। परिजनों ने बेटी की हर जगह तलाश की परंतु जब उसका कहीं से कुछ पता नहीं चल पाया तो थक हार कर उन्हें पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवानी पड़ी। वही पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई है।
राजधानी शिमला के सदर थाना क्षेत्र के तहत एक नाबालिग लड़की अचानक लापता हो गई। जिसके बाद परेशान पिता पुलिस थाना पहुंचा और बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस को दिए बयान में पिता ने बताया कि उसकी बेटी अचानक ही कहीं लापता हो गई है। पिता ने बेटी के अपहरण की आशंका जताते हुए ठियोग निवासी यशपाल पर बेटी को बहला-फुसला कर ले जाने के गंभीर आरोप लगाए हैं तथा पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर कमल किशोर वर्मा ने बताया कि नाबालिग लड़की लापता हुई है। उन्होंने बताया कि पिता की शिकायत के आधार पर एक युवक के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज किया गया है और पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही लड़की की तलाश कर उसे परिजनों के हवाले सौंप दिया जाएगा।