HNN / कुल्लू
बर्फ़बारी के चलते बंद हुई अटल-टनल रोहतांग आख़िरकार यातायात के लिए बहाल हो गई है। सीमा सड़क संगठन ने लाहौल घाटी के तांदी तक बर्फ हटाकर सड़क को एकतरफा यातायात के लिए बहाल कर दिया है। हालांकि पर्यटकों को फिलहाल अभी सोलंगनाला तक ही फोर बाई फोर वाहनों में भेजा जा रहा है।
सड़क एकतरफा होने के कारण वाहनों की आवाजाही के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है ताकि सड़क पर यातायात बाधित न हो। गौरतलब है कि भारी बर्फबारी के कारण अटल टनल रोहतांग यातायात के लिए बंद गई थी। सीमा सड़क संगठन ने मौसम खुलते ही सड़क से बर्फ हटाने का कार्य शुरू किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, डीएसपी मनाली हेमराज वर्मा ने बताया कि अटल टनल यातायात के लिए बहाल हो गई है। अभी सड़क एक तरफा ही खुली है। लिहाजा, स्थानीय लोगों को समय सारिणी के अनुसार ही अटल टनल के आरपार होने की अनुमति दी जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group