हिमाचल में सिग्नल की समस्या के कारण उपभोक्ताओं को राशन वितरण में बार-बार समस्या को देखते हुए प्रदेश के 5096 राशन डिपो का एक महीने के भीतर इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवा दी जाएगी।
हिमाचल प्रदेश के 5096 राशन डिपो का एक महीने के भीतर इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवा दी जाएगी। सिग्नल की समस्या के कारण उपभोक्ताओं को राशन वितरण में बार बार पेश आने वाली समस्या को हल करने के लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने पॉस मशीनों के संचालन के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाने का फैसला लिया है।
खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने सेवा उपलब्ध करवाने के लिए कंपनियों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। विभाग शॉर्ट टर्म टेंडर कर कंपनी फाइनल करेगा ताकि एक महीने के भीतर औपचारिकताएं पूरी कर सभी राशन डिपो को इंटरनेट कनेक्टिविटी मिल जाए। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में सिग्नल की समस्या के कारण हर माह राशन वितरण में समस्या पेश आती है। पॉस मशीनें न चलने के कारण लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मौजूदा समय में डिपो संचालक हॉट स्पॉट की मदद से अपने मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल कर पॉस मशीनें चला रहे हैं। डिपो संचालक संघ यह समस्या कई बार सरकार के समक्ष उठा चुका है। विभाग ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। डिपो संचालक संघ के उपाध्यक्ष हर्ष ओबराय का कहना है कि 2016 में राशन डिपो में पॉस मशीनें लगाई गई थीं, 2018 से ऑनलाइन सिस्टम पूरी तरह लागू कर दिया गया। शुरुआती एक साल में मशीनें लगाने वाली कंपनी ने रिचार्ज का खर्चा उठाया, उसके बाद से डिपो संचालक अपने स्तर पर मशीनें चला रहे हैं। जबकि कंपनी सरकार से सेवा के एवज में पैसा ले रही है। मशीनों में तकनीकी खराबी आने पर भी कंपनी डिपो संचालकों से मनमानी वूसली कर रही है।
राशन डिपो को एक माह के भीतर स्थायी इंटरनेट कनेक्टिविटी देने के प्रयास किए जा रहे हैं। कंपनियों से बातचीत की जा रही है। स्थायी इंटरनेट कनेक्टिविटी से सिग्लन की समस्या का भी समाधान हो जाएगा। राशन के लिए उपभोक्ताओं को समस्या पेश नहीं आने दी जाएगी- राम कुमार गौतम, निदेशक खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग
प्रदेश में 19 लाख से अधिक राशन कार्ड धारक
प्रदेश में राशन कार्ड धारकों की संख्या 19,79,780 है। इसमें 11,52,003 गरीबी रेखा से ऊपर हैं। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की संख्या 2,82,369 है। एपीएच कार्ड धारकों की संख्या 3,06,168 है। अंत्योदय अन्न योजना के तहत कार्ड धारकों की संख्या 1,66,774 है। प्रदेश में 72,445 परिवार टैक्स पेयर हैं। प्रदेश में सबसे अधिक राशन कार्ड धारक कांगड़ा जिला में 4,74,325 हैं। वहीं सबसे कम राशन कार्ड धारकों की संख्या जिला लाहौल-स्पीति में 8,340 है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group