लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस


मनाली और मणिकर्ण में दो अलग-अलग मामलों में मादक पदार्थ बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

कुल्लू

नाकाबंदी के दौरान मणिकर्ण में दो युवकों से 309 ग्राम चरस बरामद
पुलिस थाना मणिकर्ण की टीम ने रस्कट क्षेत्र के समीप नाकाबंदी और गश्त के दौरान एक मोटरसाइकिल (PB65BG-3505) को रोका। चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार दो युवकों – जशनप्रीत सिंह (20 वर्ष), निवासी सहरना, जिला मनसा (पंजाब) और फायस फारूक (22 वर्ष), निवासी जिला त्रिशूर (केरल) – से 309 ग्राम चरस बरामद की गई। दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ के दौरान पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि यह नशा कहां से लाया गया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।

मनाली में होम स्टे से बरामद हुई 3.4 ग्राम हेरोइन, एक आरोपी काबू
दूसरे मामले में पुलिस थाना मनाली की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अलेउ गोम्पा के समीप स्थित प्रियम होम स्टे में दबिश दी। तलाशी के दौरान धरातल मंजिल पर किराए पर रह रहे शुभम कुमार (26 वर्ष), निवासी वेदांत नगर कॉलोनी, जिला अंबाला (हरियाणा) के कमरे से 3.400 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुई। शुभम कुमार के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस इस मामले में भी नशे की सप्लाई चेन का पता लगाने में जुटी हुई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पुलिस की कार्रवाई जारी
दोनों मामलों में पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। कुल्लू पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है, और नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]