भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर सीजफायर हो चुकी है। इस बीच जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी को ढ़ेर कर दिया है और 2 आतंकियों को घेरा हुआ है।
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर से आतंकियों का सफाया करने के लिए ऑपरेशन को शुरू कर दिया है। इस बीच मंगलवार को सुरक्षबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां में 2-3 आतंकियों को घेर लिया है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच तगड़ी मुठभेड़ जारी है जिसमें 1 आतंकी को ढ़ेर कर दिया गया है। आइए जानते हैं इस ऑपरेशन के बारे में सभी अपडेट।
आतंकियों के शीर्ष कमांडर घेरे गए
दरअसल, सुरक्षाबलों द्वारा जम्मू-कश्मीर के शोपियां के केल्लर के वन क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान गोलियों की आवाज सुनी गई है। इसके बाद इलाके की घेराबंदी कड़ी कर दी गई है और इलाके में और सुरक्षा बल भेजे गए हैं। माना जा रहा है कि इलाके में 2 से 3 आतंकवादी फंसे हुए हैं।रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने शोपियां नें आतंकियों के शीर्ष कमांडरों को घेरा हुआ है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आतंकियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना मिली
अधिकारियों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को शोपियां के शुकरू केलर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना मिली थी। जब सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया तो इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं। सुरक्षाबलों ने इस फायरिंग का माकूल जवाब दिया।
पहलगाम हमले के आतंकियों के पोस्टर लगे
सुरक्षाबलों ने पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े आतंकियों को भी अंजाम तक पहुंचाने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया है। कश्मीर में पहलगाम हमले से जुड़े 3 आतंकियों के पोस्टर लगा दिए गए हैं। इन तीनों आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबल लगातार ऑपरेशन चला रही है। कश्मीर में पोस्टर्स लगाकर आम लोगों तक संदेश पहुंचाने की कोशिश की जा रही है ताकि हर कोई इन आतंकियों को पहचान सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group