शिमला/नालागढ़/कुल्लू
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान और खालिस्तान के समर्थन में पोस्ट डालना तीन युवकों को महंगा पड़ गया है। पुलिस ने शिमला, नालागढ़ और कुल्लू में तीन अलग-अलग मामलों में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।
शिमला : कश्मीरी युवक के व्हाट्सएप स्टेटस पर पाकिस्तान का झंडा
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शिमला के सदर थाना क्षेत्र में कश्मीरी युवक आदिल मगरे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। युवक ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर पाकिस्तान का झंडा लगाया था।
- आरोपी अनंतनाग जम्मू-कश्मीर का निवासी है और शिमला में गैस सप्लाई का काम करता है।
- पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 और 197(1) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
- पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
नालागढ़ : खालिस्तान और पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट डालने वाला गिरफ्तार
नालागढ़ के बघेरी के पास कुल्हाड़ी गांव के एक युवक ने अपने इंस्टाग्राम पर खालिस्तान और पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट डाली।
- घटना की सूचना मिलते ही बजरंग दल और हिंदू संगठनों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
- बजरंग दल के अध्यक्ष डीडी राणा और अन्य कार्यकर्ताओं ने नालागढ़ थाने के बाहर नारेबाजी करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
- पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कुल्लू : कश्मीरी युवक ने फेसबुक पर साझा की पाकिस्तान समर्थक वीडियो
कुल्लू पुलिस ने रामशिला में एक कश्मीरी युवक मोहम्मद फारुख को गिरफ्तार किया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
- आरोपी ने फेसबुक पर पाकिस्तान समर्थक और सेना विरोधी वीडियो शेयर की थी।
- देवभूमि जागरण मंच के महासचिव ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी।
- एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ कार्रवाई जारी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group