लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

महिलाओं के प्रति संकीर्ण सोच रखती है भाजपा-प्रतिभा सिंह

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Oct 27, 2021

HNN / मनाली

मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रही कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने कहा है कि भाजपा हमेशा ही महिलाओं के प्रति अपनी छोटी सोच, संकीर्ण मानसिकता के चलते उन्हें अपमानित करने और उन्हें गुलामी की जंजीरों में जकड़े रखने की बाते करती है। उन्होंने कहा है कि इन नेताओं को कभी माफ नही करेंगे, विशेषकर महिलाएं उन्हें अपने इस अपमान को सहन नही करेगी।

भाजपा की नीतियों व निर्णयों से देश एक बार फिर से गुलामी की राह पर बढ़ रहा है। बेरोजगारी का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, महंगाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह प्रभावित हुआ है। सरकार ने न तो होटल्स को कोई राहत दी और न ही इससे जुड़े टेक्सी व बस ऑपरेटर को। प्रतिभा सिंह ने कहा कि भाजपा अपने दिवंगत सासंद राम स्वरुप की संदिग्ध मौत की जांच से पूरी तरह कतरा रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा इस उप चुनाव में अपनी हार देखकर बौखलाहट में है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति भाजपा नेताओं, मुख्यमंत्री की टिका टिप्पणी उनकी हताशा है। उन्होंने कहा कि न तो वह मजबूर है और न ही कमजोर।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841