Himachalnow / नाहन
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जीआर मुसाफिर ने आज एक प्रेस वार्ता में भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि वे मुद्दाविहीन राजनीति कर रहे हैं, जो कि बहुत निंदनीय है । उन्होंने कहा कि विधानसभा के अंदर और बाहर भाजपा के नेता जिस तरह का आचरण और नारेबाजी करके सदन का समय बर्बाद कर रहे हैं, वह हिमाचल के हित में नहीं है।
मुसाफिर ने कहा कि अच्छा होता कि विपक्ष प्रदेश हित से जुड़े मामलों को विधानसभा में उठाते, परंतु इसके विपरीत कभी समोसा कभी जंगली मुर्गा जैसे बेफिजूल बातों को करके ओर उस पर वाकआउट करके जहाँ समय की बर्बादी कर रहे हैं वहीं प्रदेश की जनता में उपहास का केंद्र बन रहे हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने भाजपा नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि आप इन व्यर्थ की बातों को छोड़कर प्रदेश के विकास में सरकार का सहयोग करें, जिसके लिए वह केंद्र से हिमाचल आपदा प्रबंधन के 12000 करोड़ ओर टूरिज्म सेक्टर के लिए हिमाचल को बजट दिलाने में अपना योगदान दें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group