HNN/ मनाली
मनाली से दिल्ली जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस दुर्घटना में किसी तरह का जान माल का नुक्सान नहीं हुआ है। बस में सफर कर रही सभी 31 सवारियां सुरक्षित बताई जा रही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की यह बस मनाली से दिल्ली के लिए रवाना हुई।
इस दौरान देर रात दिल्ली-चंडीगढ़ एनएच पर हरियाणा के अंबाला में अचानक बस बेकाबू हो कर सड़क की साइड में पलट गई। जिसके बाद वहां मौजूद अन्य लोगों ने बस में सवार सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला। उधर, बस कंडक्टर मदन लाल के अनुसार किसी अज्ञात बस ने उनकी बस को साइड मारी, जिसकी वजह से बस पलट गई। बताया कि बस में 31 सवारियां थी जोकि सभी सुरक्षित है।