लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से हुआ फरार

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Feb 13, 2022

HNN / शिमला

राजधानी शिमला में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मृतक महिला की पहचान 25 वर्षीय प्रिया के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार अभिषेक नेगी और उसकी पत्नी प्रिया के बीच किसी बात को लेकर बहस बाजी हो गई। नशे की हालत में होने के चलते अभिषेक ने गुस्से में आकर पत्नी के सिर पर नुकीली चीज मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद आरोपी फरार हो गया। जब उनकी पड़ोसन उनके घर में आई और प्रिया को लहूलुहान अवस्था में देखा तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा तो महिला मृत पड़ी थी।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी चमन लाल ने बताया कि पुलिस की टीम आरोपी की तलाश कर रही है जल्द ही हत्यारा पुलिस की गिरफ्त में होगा।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841