लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिमला विंटर कार्निवल: वॉयस ऑफ शिमला में थियेटर राउंड का जलवा

Published ByHNN Desk Date Dec 21, 2024

Himachalnow / शिमला

थियेटर राउंड: 25 कलाकारों ने दिखाया हुनर

शिमला के प्रसिद्ध गेयटी थियेटर में शुक्रवार को वॉयस ऑफ शिमला प्रतियोगिता के थियेटर राउंड का आयोजन हुआ। इस मंच पर 25 प्रतिभाशाली गायकों ने अपनी आवाज का जादू बिखेरते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। हिमाचल प्रदेश के अलावा, चंडीगढ़ और मुंबई के कलाकारों ने भी इसमें भाग लिया।

ऑडिशन और निर्णायक मंडल

ऑडिशन की शुरुआत सुबह 11:00 बजे हुई, जो देर शाम तक चली। इस दौरान संगीत के प्रोफेसर हेमराज चंदेल और सारेगामा फेम योगेश मुकुल निर्णायक मंडल के रूप में मौजूद रहे। दोनों निर्णायकों ने गायकों की प्रस्तुतियों का मूल्यांकन किया।

स्टेज परफॉर्मेंस की बारीकियां

हिमाचल पुलिस बैंड के इंस्पेक्टर विजय कुमार और कार्तिक शर्मा ने भाग लेने वाले कलाकारों को मंच पर प्रस्तुति देने की तकनीकी और बारीकियों के बारे में प्रशिक्षित किया। यह सत्र प्रतिभागियों के लिए बेहद उपयोगी साबित हुआ।

मुख्य अतिथि और विशेष प्रस्तुतियां

नगर निगम के प्रतिनिधियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में शिमला नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ नगर निगम आयुक्त भूपेंद्र अत्री भी उपस्थित रहे।

इंडियन आइडल फेम नेहा दीक्षित का प्रदर्शन

इस कार्यक्रम की खास आकर्षण रही इंडियन आइडल फेम नेहा दीक्षित की प्रस्तुति, जिसने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

फाइनलिस्ट और विजेता की घोषणा

विजेताओं का चयन

शनिवार को थियेटर राउंड के विजेताओं की घोषणा होगी। इन विजेताओं में से 12 कलाकार शिमला विंटर कार्निवल के फिनाले में अपनी प्रस्तुति देंगे।

फिनाले और विजेता का सम्मान

वॉयस ऑफ शिमला के फिनाले में चुने गए विजेता को 2 जनवरी को स्टार नाइट में प्रसिद्ध गायक सतिंदर सरताज से पहले प्रस्तुति देने का सुनहरा मौका मिलेगा।

शिमला विंटर कार्निवल की खासियत

शिमला विंटर कार्निवल के तहत वॉयस ऑफ शिमला जैसे कार्यक्रमों का आयोजन क्षेत्रीय प्रतिभाओं को निखारने और संगीत को बढ़ावा देने का एक बेहतरीन मंच प्रदान करता है। इस कार्यक्रम ने न केवल स्थानीय कलाकारों बल्कि बाहर से आए प्रतिभागियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841