लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नियमों का उल्लंघन करने पर 54 बसों के काटे चालान, वसूला जुर्माना

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Feb 13, 2022

HNN / शिमला

राजधानी शिमला में परिवहन विभाग ने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसा और तकरीबन 54 बसों के चालान काटे। बता दें कि परिवहन विभाग को ड्राइवर और कंडक्टर की मनमानी को लेकर काफी दिन से शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद फ्लाइंग स्क्वायड ने 78 बसों की जांच कर 54 बसों के चालान काट कर उनसे तकरीबन 22400 रुपए जुर्माना वसूला।

इस दौरान उन्होंने पाया कि अधिकतर बसों के ड्राइवर और कंडक्टर बिना वर्दी के थे और बिना मास्क थे। इतना ही नहीं अधिकतर निजी बसों में तो सवारियों को टिकट ही नहीं दी गई थीं।

उधर, परिवहन विभाग के अतिरिक्त आयुक्त हेमिस नेगी ने बताया कि शहर में चलने वाली एचआरटीसी और प्राइवेट बसों के ड्राइवर-कंडक्टरों की शिकायतें मिल रही थीं जिसके बाद बसों का निरीक्षण किया गया।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841