लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के सम्बन्ध में अधिसूचना

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Oct 6, 2021

HNN / सोलन

उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 126 एवं हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (सामान्य) नियम 1997 के नियम 124 के अन्तर्गत सोलन जिला के विभिन्न विकास खण्डों में ग्राम पंचायतों के निर्वाचन में निर्वाचित सदस्यों के नाम अधिसूचित कर दिए हैं।

उपायुक्त द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कण्डाघाट विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सिरीनगर के वार्ड नम्बर-5 सिरीनगर (अनारक्षित) से वार्ड सदस्य पद पर गौरव शर्मा को निर्वाचित घोषित किया गया है।धर्मपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत मंधाला के वार्ड नम्बर-01 सैन्सीवाला (अनारक्षित) से वार्ड सदस्य पद पर दिनेश कुमार को निर्वाचित घोषित किया गया है।

नालागढ़ विकास खण्ड की ग्राम पंचायत रडियाली के वार्ड नम्बर-06 दत्तोवाल-5 (अनारक्षित) से वार्ड सदस्य पद पर पाल सिंह को निर्वाचित घोषित किया गया है। ग्राम पंचायत किशनपुरा के वार्ड नम्बर-06 किशनपुरा-1 (अनुसूचित जाति महिला) से वार्ड सदस्य पद पर शशि किरण, ग्राम पंचायत मलेहनी के वार्ड नम्बर-05 रजवाती (अनुसूचित जाति महिला) से वार्ड सदस्य पद पर निशा तथा ग्राम पंचायत राजपुरा के वार्ड नम्बर-05 मुसेवाल-2 (महिला) से संतोष को वार्ड सदस्य पद पर निर्वाचित घोषित किया गया है।

सोलन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत शडियाणा (महिला) से प्रधान पद पर सपना को निर्वाचित घोषित किया गया है। ग्राम पंचायत पड़ग के वार्ड नम्बर-02 डढ़ोग (अनारक्षित) से रेखा को वार्ड सदस्य पद पर निर्वाचित घोषित किया गया है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841