लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Ajit Pawar Plane Crash

Ajit Pawar Plane Crash / महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन, PM मोदी ने जताया दुख

Vimal Negi Death / देशराज से दूसरे दिन भी घंटों पूछताछ, मीणा को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत, जांच में देना होगा सहयोग

हिमाचलनाउ डेस्क | 8 अप्रैल 2025 at 9:23 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

शिमला, 8 अप्रैल 2025।
एचपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPPCL) के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत मामले में पुलिस की जांच लगातार तेज हो रही है। सोमवार को इस केस में निलंबित निदेशक देशराज से लगातार दूसरे दिन घंटों पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान पुलिस ने देशराज से नेगी के साथ पेशेवर संबंधों, बातचीत के स्वरूप और कॉरपोरेशन में चल रहे प्रोजेक्ट्स में नेगी की भूमिका को लेकर कई सवाल पूछे। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि कार्यस्थल पर किस प्रकार का माहौल था और नेगी पर मानसिक दबाव की स्थितियां किस हद तक बनी थीं।

इस बीच, पावर कॉरपोरेशन के तत्कालीन एमडी रहे हरिकेश मीणा को भी पुलिस ने जांच में शामिल होने के लिए तलब किया था। लेकिन मीणा सोमवार को शिमला में प्रदेश उच्च न्यायालय पहुंच गए, जहां से उन्हें अग्रिम जमानत मिल गई है। न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह की अदालत ने मीणा को निर्देश दिए हैं कि वह पुलिस जांच में पूरा सहयोग करें। साथ ही, यह भी स्पष्ट किया गया कि एफआईआर के आधार पर उनके खिलाफ कोई बलपूर्वक कार्रवाई न की जाए। मामले की अगली सुनवाई 9 अप्रैल को निर्धारित की गई है।

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, मामले में अब तक 45 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की जा चुकी है। एक विशेष जांच टीम (SIT) ने बिलासपुर से कई महत्वपूर्ण तथ्य जुटाए हैं, जबकि अन्य टीमें कॉरपोरेशन कार्यालय से संबंधित दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही हैं। पुलिस ने वह सॉफ्टवेयर भी कब्जे में ले लिया है जिसमें कर्मचारी ऑनलाइन छुट्टियों के लिए आवेदन करते हैं। यह इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि जांच में सामने आया है कि पिछले छह महीनों में विमल नेगी ने लगभग 33 छुट्टियां ली थीं। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनमें से कितनी छुट्टियां स्वीकृत हुई थीं और कितनी अस्वीकृत की गईं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

गौरतलब है कि नेगी की मौत के मामले में उनकी पत्नी ने पुलिस में शिकायत दी थी, जिसके आधार पर हरिकेश मीणा और निदेशक देशराज के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। परिजनों का आरोप है कि दोनों अधिकारियों द्वारा मानसिक प्रताड़ना के चलते नेगी ने यह कदम उठाया। परिजनों ने मामले की सीबीआई जांच की भी मांग की है।

पुलिस की ओर से यह भी बताया गया है कि विमल नेगी जिस दिन लापता हुए, उस दिन वह चंडीगढ़ से बिलासपुर आने की बात कह रहे थे। अब पुलिस उन लोगों की पहचान में भी जुटी है जिनसे वह मिलने जा रहे थे। 9 अप्रैल को पुलिस इस केस से जुड़ी अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट अदालत में पेश करेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]