लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Uttarakhand: सीएम की सुरक्षा में तैनात कमांडो प्रमोद रावत ने खुद को मारी गोली, मौत

Ankita | 1 जून 2023 at 9:07 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो प्रमोद रावत ने बैरक में खुद को गोली मार खुदकुशी कर ली है। जानकारी के अनुसार प्रमोद सीएम आवास से राजभवन के बीच बने बैरक में रहते थे। कमाडो प्रमोद रावत 40वी वाहिनी के जवान थे।

वे वर्ष 2007 में पुलिस में भर्ती हुए थे और 2016 से सीएम सुरक्षा में तैनात थे। बताया जा रहा है कि प्रमोद ने अपनी ही सर्विस रायफल एके-47 खुद को गोली मारी है। वारदात की जानकारी मिलते ही अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

सीएम की सुरक्षा में तैनात कमांडो के सुसाइड करने की घटना को गंभीरता से लेते हुए इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया है कि प्रमोद रावत पौड़ी गढ़वाल के अगरोड़ा के काफलस्यू के रहने वाले थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

एसएसपी ने आगे कहा है कि घटना के बाद उनके परिवार को सूचना दे दी गई है। परिवार के कुछ लोग मौके पर पहुंचे हैं।

छुट्टी ना मिलने पर सुसाइड की बात खारिज की एसएसपी ने छुट्टी न मिलने के कारण आत्महत्या की बात को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि हो सकता है कि राइफल साफ करते समय गोली चल गई हो। एसएसपी ने बताया तमाम पहलुओं को‌ लेकर जांच की जा रही है।

इस पूरे मामले पर जानकारी साझा करते हुए एडीजी अभिनव कुमार ने बताया कि मौत के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही लग पाएगा। हालांकि, उन्होंने यह आशंका जताई है कि ये आत्महत्या के अलावा एक्सीडेंटल डेथ का मामला भी हो सकता है।

यानी कमांडो ने आत्महत्या की है या फिर गलती से गोली लगी है, इसकी जांच जारी है। छुट्टी की बात पर उन्होंने कहा कि कमांडो ने 16 जून से छुट्टी मांगी थी, जिसे अभी काफी समय बाकी था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]