रूस की ओर से चौतरफा हमलों का दंश यूक्रेन बुरी तरह भुगत रहा है। यूक्रेन की ओर से सोमवार को जारी एक बयान के मुताबिक, पिछले चार दिन में रूसी हमलों में 352 आम नागरिकों की मौत हुई है इसमें 14 बच्चे भी शामिल हैं। तो वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन की सरकार ने राजधानी कीव से वीकेंड कर्फ्यू हटा लिया है।
कर्फ्यू हटाने के बाद भारत समेत अन्य देश के दूतावास को एडवाइजरी जारी की गई है। दूतावास ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निर्देश दिया है कि, वे पश्चिम हिस्से तक पहुंचने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे। यूक्रेन रेलवे निकासी के लिए विशेष ट्रेनें चला रहा है। वहीं यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वहां से निकालने के लिए भारत सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है। अब तक 1100 से ज्यादा छात्र यूक्रेन से भारत आ चुके हैं।