लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Ukraine Russia War: कीव में हटा वीकेंड कर्फ्यू, भारतीय छात्रों को दिया ये निर्देश

Published BySAPNA THAKUR Date Feb 28, 2022

रूस की ओर से चौतरफा हमलों का दंश यूक्रेन बुरी तरह भुगत रहा है। यूक्रेन की ओर से सोमवार को जारी एक बयान के मुताबिक, पिछले चार दिन में रूसी हमलों में 352 आम नागरिकों की मौत हुई है इसमें 14 बच्चे भी शामिल हैं। तो वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन की सरकार ने राजधानी कीव से वीकेंड कर्फ्यू हटा लिया है।

कर्फ्यू हटाने के बाद भारत समेत अन्य देश के दूतावास को एडवाइजरी जारी की गई है। दूतावास ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निर्देश दिया है कि, वे पश्चिम हिस्से तक पहुंचने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे। यूक्रेन रेलवे निकासी के लिए विशेष ट्रेनें चला रहा है। वहीं यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वहां से निकालने के लिए भारत सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है। अब तक 1100 से ज्यादा छात्र यूक्रेन से भारत आ चुके हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841