लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive Report By: Shailesh Saini

इस बार सिरमौर में उगा 22500 मीट्रिक टन कुफरी ज्योति आलू, देशभर की मंडियों में बनी जबरदस्त डिमांड

शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स में 1800 अंक की तेजी, युद्ध रुकने का दिख रहा असर

हिमाचलनाउ डेस्क | 12 मई 2025 at 9:53 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

भारतीय शेयर बाजार आज जबरदस्त उछाल के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 1349 अंक की बढ़त लेकर 80,803 पर खुला।

पाकिस्तान पर भारतीय सेना के जबरदस्त प्रहार और उसके बाद सीजफायर हो जाने का असर शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा है। भारतीय शेयर बाजार आज जबरदस्त उछाल के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 1349 अंक की बढ़त लेकर 80,803 पर खुला। बाजार खुलते ही मार्केट में भारी खरीदारी देखी गई। इससे सेंसेक्स 2.20 फीसदी या 1753 अंक की बढ़त के साथ 81,207 पर पहुंच गया। सेंसेक्स पैक के 30 शेयरों में से 29 में तेजी और 1 में गिरावट देखने को मिली। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी शुरुआती कारोबार में 2.38 फीसदी या 571 अंक की तेजी के साथ 24,575 पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

इन शेयरों में दिखी तेजी

सेंसेक्स पैक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी अडानी पोर्ट्स में 4.43 फीसदी देखने को मिली। इसके बाद एक्सिस बैंक में 3.70 फीसदी, बजाज फाइनेंस में 3.53 फीसदी, बजाज फिनसर्व में 3.44 फीसदी, जोमैटो में 3.41 फीसदी, पावरग्रिड में 3.24 फीसदी, लार्सन एंड टूब्रो में 3.48 फीसदी, एनटीपीसी में 3.26 फीसदी, रिलायंस में 3.01 फीसदी, टाटा स्टील में 2.80 फीसदी, इन्फोसिस में 2.75 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 2.73 फीसदी, कोटक बैंक में 2.56 फीसदी, एसबीआई में 2.28 फीसदी और टीसीएस में 2.04 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

रियल्टी शेयरों में धमाकेदार उछाल

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो सबसे अधिक तेजी निफ्टी रियल्टी में 5.21 फीसदी देखने को मिली। इसके अलावा, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 3.05 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 2.75 फीसदी, निफ्टी मेटल में 3.56 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 2.54 फीसदी, निफ्टी आईटी में 2.44 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 1.58 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 2.15 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 2.86 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 2.84 फीसदी, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.13 फीसदी,  निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 3.90 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इससे इतर निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 1.38 फीसदी और निफ्टी फार्मा में 2.10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]