भारी बारिश से क्षतिग्रस्त भदसाली पुल को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने ट्रैफिक को जैजों मोड़ से भदसाली संपर्क मार्ग की ओर डायवर्ट किया है।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
पुल की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त
नेशनल हाईवे एनएच-503ए पर स्थित भदसाली पुल भारी बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया। सुरक्षा दीवार टूटने से पुल पर आवाजाही खतरनाक हो गई और इसे तत्काल बंद करना पड़ा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
ट्रैफिक डायवर्ट की व्यवस्था
प्रशासन ने वाहनों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए ट्रैफिक को जैजों मोड़ से भदसाली संपर्क मार्ग की ओर मोड़ा है। उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि पुल के मरम्मत कार्य पूरा होने तक यही मार्ग उपयोग में रहेगा।
लोगों को जानकारी देने के निर्देश
डीसी ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि सड़क बंद होने और मार्ग परिवर्तन को लेकर अग्रिम बोर्ड लगाए जाएं, ताकि लोगों को असुविधा न हो। साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





