लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

TET RESULT / टेट परीक्षा का परिणाम घोषित , पास प्रतिशत 25.6 रहा

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

अध्यापक पात्रता परीक्षा का कुल परिणाम 25.6 प्रतिशत रहा। परीक्षा के दौरान नकल के मामलों में शिक्षा बोर्ड ने सख्त कार्रवाई की है।

धर्मशाला

10 विषयों की टेट परीक्षा का परिणाम जारी

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नवंबर माह में आयोजित 10 विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) का परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार परीक्षा में कुल 33,083 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 8,459 अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हो पाए हैं। इस प्रकार परीक्षा का कुल परिणाम 25.6 प्रतिशत रहा है।

36,571 ने किया था आवेदन

बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार टेट परीक्षा के लिए कुल 36,571 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 3,488 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे, जबकि परीक्षा के दौरान दो अभ्यर्थियों के खिलाफ अनुचित साधन (यूएमसी) के मामले दर्ज किए गए। बोर्ड ने 24,622 अभ्यर्थियों को परीक्षा में अनुत्तीर्ण घोषित किया है।

आपत्तियों के बाद तैयार की गई अंतिम उत्तरकुंजी

स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि परीक्षा परिणाम अस्थायी उत्तरकुंजी पर प्राप्त आपत्तियों की विषय विशेषज्ञों से समीक्षा के बाद तैयार की गई अंतिम उत्तरकुंजी के आधार पर घोषित किया गया है। परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

डीजी लॉकर पर उपलब्ध होंगे प्रमाण पत्र

उन्होंने बताया कि सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए टेट प्रमाण पत्र डीजी लॉकर पर भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, ताकि उम्मीदवारों को दस्तावेज प्राप्त करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

नकल के मामलों में सख्त कार्रवाई

बोर्ड सचिव ने बताया कि टेट परीक्षा के दौरान दो अभ्यर्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया था। इनमें एक अभ्यर्थी टीजीटी हिंदी और दूसरा जेबीटी विषय की परीक्षा दे रहा था। बोर्ड की यूएमसी शाखा ने दोनों अभ्यर्थियों को एक वर्ष के लिए परीक्षा देने से अयोग्य घोषित कर दिया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]