Himachalnow / सिरमौर
8 जनवरी 2025, सिरमौर: सिरमौर जिले की SIU (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट) पुलिस टीम ने लगातार दूसरे दिन भी बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.119 किलोग्राम चरस बरामद की है। यह चरस खेरा धार के पास, मुख्य राजगढ़-नोहराधार सड़क पर एक संदिग्ध व्यक्ति से पकड़ी गई। पकड़ा गया आरोपी डिंपल धीमान, निवासी ग्राम शिरगुली, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर का रहने वाला है।
पुलिस के अनुसार, चरस डिंपल धीमान के पास से मिली, जो इस प्रतिबंधित पदार्थ को अवैध रूप से ले जा रहा था। इस पर राजगढ़ पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, और मामले की आगे की जांच जारी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join on WhatsApp
पिछले दिनों में भी हुई थी बड़ी कार्रवाई
यह 7 जनवरी की जब्ती, 2 जनवरी और 6 जनवरी की घटनाओं के बाद हुई है, जब SIU सिरमौर द्वारा पहले 1.254 किलोग्राम चरस और फिर 1.035 किलोग्राम अफीम जब्त की गई थी। इन सभी घटनाओं ने पुलिस की तत्परता और नशे के अवैध व्यापार पर रोक लगाने के प्रयासों को स्पष्ट रूप से उजागर किया है।
यह लगातार कार्रवाई क्षेत्र में अवैध नशीले पदार्थों के तस्करी के खिलाफ पुलिस की मजबूत प्रतिबद्धता को दिखाती है। पुलिस टीम की इस सराहनीय कार्यवाही से न केवल अवैध तस्करी को काबू किया जा रहा है, बल्कि क्षेत्र में सुरक्षा और कानून व्यवस्था की स्थिति भी सुदृढ़ हो रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join Now