लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हरोली में उप मुख्यमंत्री ने जरूरतमंदों को बांटे चेक, स्लिट लैम्प मशीन से नेत्र ओपीडी को मिली आधुनिक सुविधा

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हरोली में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने 10 लाभार्थियों को ₹6.08 लाख की सहायता राशि प्रदान की। अस्पताल में नई नेत्र जांच मशीन और क्षेत्र में पुलों के निर्माण कार्यों को भी दी गई गति।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

मुख्यमंत्री राहत कोष से 6.08 लाख की सहायता

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हरोली विधानसभा क्षेत्र के गोंदपुर जयचंद में शनिवार को उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सामाजिक सरोकारों को प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष के अंतर्गत 10 जरूरतमंदों को कुल ₹6.08 लाख की आर्थिक सहायता राशि के चेक वितरित किए। उन्होंने कहा कि सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचाने को प्रतिबद्ध है।

जन समस्याओं का मौके पर समाधान

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं। अधिकतर समस्याओं का मौके पर समाधान कर दिया गया, जबकि कुछ मामलों को विभागीय अधिकारियों को निर्देश देकर निपटाने की व्यवस्था की गई।

हरोली अस्पताल में नई नेत्र जांच सुविधा

नेत्र रोगियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए हरोली अस्पताल की नेत्र ओपीडी में ₹3.90 लाख की लागत से अत्याधुनिक स्लिट लैम्प मशीन स्थापित की गई है। इससे आंखों की बीमारियों की सटीक जांच और इलाज संभव हो सकेगा।

विकास कार्यों में तेजी

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि हरोली क्षेत्र में पुलों का निर्माण तेजी से हो रहा है। चंदपुर खड्ड पर ₹3.87 करोड़ की लागत से पुल का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। पंडोगा-त्युड़ी, हरोली खड्ड पर बौ-स्ट्रिंग पुल और झलेड़ा-घालुवाल पुल जैसे बड़े प्रोजेक्ट जल्द पूरे होंगे।

इस मौके पर एसडीएम हरोली विशाल शर्मा, ग्राम पंचायत धर्मपुर की प्रधान सुभद्रा चौधरी, बाथू पंचायत की प्रधान सुरेखा राणा, कांगड़ पंचायत के उप प्रधान गणेश कौशल, सलोह पंचायत के पूर्व प्रधान मधु धीमान और विनोद बिट्टू सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]