लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मुख्यमंत्री ने बनखंडी अरण्य वन्य प्राणी उद्यान के प्रथम चरण का कार्य दिसम्बर तक पूरा करने निर्देश दिए

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

बनखंडी में बनने वाला हिमाचल का पहला ऐसा प्राणी उद्यान होगा जिसे भारतीय हरित भवन परिषद से पर्यावरण प्रमाणन मिला है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इस परियोजना को पर्यटन का बड़ा केंद्र बनाने के निर्देश देते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा है।

शिमला

प्रकृति और पर्यटन को मिलेगा नया ठिकाना

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कांगड़ा जिले के बनखंडी में प्रस्तावित दुर्गेश अरण्य वन्य प्राणी उद्यान की प्रगति समीक्षा के दौरान वन विभाग को निर्माण कार्य दिसंबर 2026 तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उद्यान पर्यटन को नया आयाम देगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा।

वन्य जीवन के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं

यह प्राणी उद्यान 233 हेक्टेयर क्षेत्र में फैलेगा, जहां शेर-बाघ सफारी के साथ-साथ विभिन्न वन्य प्राणियों, पक्षियों और सरीसृपों के लिए अलग-अलग बाड़े बनाए जाएंगे। साथ ही यहां तीन पार्किंग स्थल, रेस्टोरेंट, फूड कोर्ट और पर्यटकों के लिए अन्य आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

ईको-टूरिज्म गतिविधियों को भी किया जाएगा शामिल

मुख्यमंत्री ने वन विभाग को निर्देश दिए कि परियोजना में तारामंडल, बोटिंग, रॉक क्लाइम्बिंग जैसी साहसिक और शैक्षणिक गतिविधियों को भी शामिल किया जाए ताकि यह उद्यान सभी आयु वर्ग के पर्यटकों के लिए आकर्षक बन सके। साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रजातियों के पौधारोपण पर भी बल दिया ताकि पारिस्थितिकी संतुलन बना रहे।

हरित ऊर्जा और राष्ट्रीय मान्यता

यह देश का पहला प्राणी उद्यान होगा जिसे भारतीय हरित भवन परिषद (IGBC) से पर्यावरण अनुकूल पहल के लिए मान्यता प्राप्त है। यहां एक मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना भी स्थापित की जाएगी जो ऊर्जा जरूरतें पूरी करेगी।

मुख्यमंत्री राहत कोष को मिली सहयोग राशि

बैठक के दौरान ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क और बायो कंजर्वेशन सोसायटी ने मुख्यमंत्री सुख-आश्रय और आपदा राहत कोष के लिए पांच-पांच लाख रुपये की राशि भेंट की। इसके अतिरिक्त खजियार स्थित सोसायटी द्वारा भी 5.50 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]