लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर में दोस्त के शव को खाई में फेंकने वाले दो युवक गिरफ्तार

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / पांवटा साहिब

पुलिस ने यमुनानगर से आरोपियों को किया गिरफ्तार , जांच जारी

सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में दोस्त के शव को खाई में फेंकने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुरुवाला थाना में पहले ही एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने CCTV फुटेज और साइबर जांच के आधार पर आरोपियों को यमुनानगर से ट्रेस कर गिरफ्तार किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम ?

पुलिस के अनुसार, 27 वर्षीय विषांक बख्शी अपने दोस्त विशेष कंबोज के घर पर ठहरा था। विशेष कंबोज सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है और उस रात ड्यूटी पर चला गया। इस दौरान योगेश त्यागी भी वहां मौजूद था।

सुबह जब विशेष कंबोज ड्यूटी से लौटा और सो गया, तब तक योगेश त्यागी भी अपने घर जा चुका था। जब विशेष कंबोज नींद से उठा तो उसने विषांक बख्शी को जगाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठा। घबराकर उसने योगेश त्यागी को बुलाया, और फिर दोनों ने मिलकर शव को छुपाने के लिए सतौन के नजदीक मानल गांव की एक ढांक में फेंक दिया।

पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी

29 जनवरी को पुरुवाला थाना पुलिस को सूचना मिली कि सतौन के पास मानल गांव में एक शव संदिग्ध हालात में पड़ा है। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी।

CCTV फुटेज और डंप डाटा की जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल के पास एक सफेद रंग की मारुति कार (HR-02N 8811) दिखाई दी, जो बार-बार घटनास्थल के आसपास जाती दिखी। इसके आधार पर पुलिस ने 30 जनवरी को यमुनानगर में उक्त कार को ट्रैक किया और उसमें सवार दो आरोपियों – योगेश त्यागी (25) और विशेष कंबोज (29) – को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की जांच जारी

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि विषांक बख्शी की 26 जनवरी की रात मौत हो गई थी। घबराकर उन्होंने शव को सतौन के पास मानल गांव की खाई में फेंक दिया। फिलहाल, मौत की असली वजह का पता लगाने के लिए पुलिस गहराई से जांच कर रही है।

इस मामले की पुष्टि डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने की है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि मौत स्वाभाविक थी या इसमें किसी तरह की साजिश शामिल थी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें