लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मौत के साए में बच्चों की शिक्षा, जर्जर बिल्डिंग छोड़ रही है प्लास्टर

Shailesh Saini | 1 दिसंबर 2024 at 11:32 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

जर्जर इमारत में बच्चों की जान को खतरा

बिल्डिंग के निर्माण कार्य के लिए नहीं हो रहा है बजट स्वीकृत। प्रबंधन समिति ने कई बार करवाया है समस्या से अवगत

स्कूल की स्थिति खराब, मरम्मत की मांग

सरांहा
जिला सिरमौर के शिक्षा खंड सराहां के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाग पशोग में स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल घरगौण पलाशों में बच्चे मौत के साए में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। जर्जर हो चुकि स्कूल की इमारत लंबे अरसे से अपने जीर्णोद्धार की राहें तक रही है। बावजूद इसके इस शिक्षा के मंदिर की सुध लेने वाला सरकार अथवा प्रशासनिक स्तर पर कोई नजर नहीं आ रहा है।

प्लास्टर गिरने से बच्चों और शिक्षकों की जान खतरे में

स्कूल की जर्जर इमारत की दीवारें और छत से प्लास्टर गिरने की घटनाएं आम हो गई हैं। इससे बच्चों और शिक्षकों की जान खतरे में है। अभिभावकों ने बताया कि वह इस संबंध में पहले भी कई बार प्रशासन को अवगत करवा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई भी धनराशि स्कूल में नहीं पहुंची, जिससे कि इमारत की मरम्मत का कार्य शुरू किया जा सके।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

स्कूल प्रबंधन समिति की चेतावनी

स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ऋषिपाल शर्मा ने बताया कि स्कूल की इमारत की स्थिति बहुत ही खराब है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही इमारत की मरम्मत नहीं की गई, तो यहां पढ़ने वाले बच्चों की जान खतरे में हो सकती है।

सरकार से शीघ्र कार्रवाई की अपील

उन्होंने प्रदेश सरकार, शिक्षा मंत्री से मांग करते हुए कहा कि वह जल्द जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूल की इमारत की स्थिति का जायजा लेने का निर्देश दें। साथ ही इमारत की जल्द मरम्मत करवाई जाए, ताकि किसी भी अनहोनी को भविष्य में टाला जा सके।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]