Russia-Ukraine War: 219 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट पहुंची मुंबई

युक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट भेजे गए एयर इंडिया के विमान ने आज दिन में भारत के लिए उड़ान भरी। इस दौरान शाम 7.50 बजे एयर इंडिया का यह विमान वापिस मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचा। इनमें 219 भारतीयों का पहला बैच मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचा है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल इनकी अगवानी करने एयरपोर्ट पहुंचे हैं।

उधर, मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा है कि यूक्रेन से आज जो छात्र शहर पहुंच रहे हैं उन्हें बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की ओर से मुफ्त सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि हम छात्रों को मुफ्त कोविड जांच, टीके, भोजन और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।


Posted

in

by