युक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट भेजे गए एयर इंडिया के विमान ने आज दिन में भारत के लिए उड़ान भरी। इस दौरान शाम 7.50 बजे एयर इंडिया का यह विमान वापिस मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचा। इनमें 219 भारतीयों का पहला बैच मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचा है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल इनकी अगवानी करने एयरपोर्ट पहुंचे हैं।
उधर, मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा है कि यूक्रेन से आज जो छात्र शहर पहुंच रहे हैं उन्हें बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की ओर से मुफ्त सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि हम छात्रों को मुफ्त कोविड जांच, टीके, भोजन और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841