Robotic Surgery : सीएम सुखविंद्र सुक्खू की पहल से चमियाणा मेडिकल संस्थान में स्थापित हुआ प्रदेश का पहला रोबोटिक सर्जरी सिस्टम , अब मरीजों को अत्याधुनिक तकनीक से मिलेगा सटीक इलाज, डॉक्टरों को भी होगा बड़ा लाभ
शिमला
अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जरी तकनीक की शुरुआत के साथ हिमाचल प्रदेश देश के अग्रणी चिकित्सा राज्यों की सूची में शामिल हो गया है। अटल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल सुपर स्पेशलिटिज, चमियाणा में प्रदेश का पहला रोबोट स्थापित कर दिया गया है, जो जुलाई से ऑपरेशन प्रक्रिया में उपयोग होने लगेगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सीएम की दूरदर्शी सोच का परिणाम
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू की दूरदृष्टि का परिणाम है कि आज प्रदेश में विश्वस्तरीय तकनीक से स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। एम्स दिल्ली की तर्ज पर 28 करोड़ रुपये की लागत से यह अत्याधुनिक रोबोट खरीदा गया है। यह सुविधा पहले शिमला के चमियाणा संस्थान में शुरू की जा रही है, इसके बाद टांडा, आईजीएमसी और हमीरपुर में भी चरणबद्ध तरीके से शुरू की जाएगी।
मरीजों और डॉक्टरों दोनों को लाभ
संस्थान के प्रिंसिपल डॉ. बृज लाल ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी से मरीजों को बेहद छोटा चीरा लगाना होगा, जिससे कम खून बहता है और कम दर्द होता है। इससे जल्दी रिकवरी होती है और अस्पताल में कम समय रुकना पड़ता है। डॉक्टरों को भी यह तकनीक ज्यादा सटीकता, नियंत्रण और थ्री-डी इमेज की सुविधा देती है जिससे ऑपरेशन में गलती की गुंजाइश बेहद कम हो जाती है।
महंगी सर्जरी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा
अब प्रदेश के मरीजों को जटिल और महंगी सर्जरी के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा। रोबोटिक तकनीक की मदद से राज्य में ही बेहतर, सटीक और तेज स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। डॉक्टर भी अधिक मरीजों का इलाज कर सकेंगे और लंबे ऑपरेशन से होने वाली थकावट से भी बच सकेंगे।
स्वास्थ्य इतिहास में नया अध्याय
हिमाचल प्रदेश अब उन चुनिंदा राज्यों की सूची में शामिल हो गया है जहां रोबोटिक सर्जरी संभव है। मुख्यमंत्री की यह पहल स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में एक नई क्रांति लेकर आई है जो आने वाले समय में हजारों लोगों के जीवन को बेहतर बनाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





