धर्मशाला
सड़क मरम्मत के चलते वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजने के आदेश जारी
ज्वालामुखी उपमंडल के अंतर्गत नाहलियाँ-पिहरी-भंगोलू दा घट्टा सड़क आगामी 5 जून से 5 जुलाई, 2025 तक हर प्रकार के यातायात के लिए पूरी तरह बंद रहेगी। यह निर्णय मार्ग पर आवश्यक मरम्मत कार्यों के चलते लिया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वैकल्पिक मार्ग निर्धारित
इस अवधि के दौरान क्षेत्र में यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए हैं। वाहन चालक चिर-मक्कर-नाहलियाँ मार्ग और पिहरी-सिहोती मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।
जिलाधीश ने जारी की अधिसूचना
जिलाधीश कांगड़ा हेमराज बैरवा ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि सड़क की मरम्मत कार्य में किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न न हो और नागरिकों की सुरक्षा बनी रहे, इसके लिए यह अस्थायी बंद आवश्यक है।
सावधानी और सहयोग की अपील
प्रशासन ने स्थानीय निवासियों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे तयशुदा वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और किसी भी असुविधा से बचने के लिए मार्ग से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group