देहरा उपमंडल में सीमेंट कंक्रीट फुटपाथ निर्माण कार्य के कारण संबंधित सड़क को अस्थायी रूप से बंद किया गया है। इस अवधि में वैकल्पिक मार्गों से यातायात संचालित किया जाएगा।
कांगड़ा/देहरा
सीमेंट कंक्रीट फुटपाथ कार्य के चलते यातायात प्रतिबंध
उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अधिसूचना जारी की है। इसके तहत देहरा उपमंडल की नहलियां–पिहरी–भंगोलू दा घट्टा सड़क पर सीमेंट कंक्रीट फुटपाथ/पीसीसी बिछाने का कार्य किया जाना है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
एक माह तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद
निर्धारित निर्माण कार्य के चलते यह सड़क 10 जनवरी 2026 से 10 फरवरी 2026 तक हर प्रकार के यातायात के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगी। इस दौरान किसी भी वाहन को इस मार्ग से गुजरने की अनुमति नहीं होगी।
वैकल्पिक मार्गों से होगी आवाजाही
यातायात की सुविधा बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। इस अवधि में वाहन चालक गलोटी–टिक्कर–जझपुर तथा ओच–पिहरी मार्गों का उपयोग कर सकेंगे।
प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील की
उपायुक्त ने क्षेत्रवासियों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे निर्माण कार्य के दौरान प्रशासन का सहयोग करें और निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें, ताकि कार्य समयबद्ध और सुरक्षित रूप से पूरा किया जा सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






