लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Shut Down / धर्मशाला में 08 जनवरी को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित, सुबह 9 से शाम 5 बजे तक कट

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

33 केवी गज–काला पुल लाइन पर मरम्मत कार्य के चलते धर्मशाला के कई क्षेत्रों में निर्धारित समय के लिए बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से सहयोग की अपील की गई है।

कांगड़ा/धर्मशाला

33 केवी लाइन पर मरम्मत कार्य के चलते शटडाउन
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल नंबर-2 धर्मशाला अभिषेक कटोच ने जानकारी दी है कि 08 जनवरी 2026 को 33 केवी गज–काला पुल लाइन पर आवश्यक मरम्मत कार्य किया जाना प्रस्तावित है। इस कारण संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी बिजली बंद
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 08 जनवरी को सुबह 09:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक 11 केवी सुधेड फीडर से जुड़े क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान आवश्यक रख-रखाव कार्य किया जाएगा।

इन क्षेत्रों में प्रभावित रहेगी आपूर्ति
बिजली बंद रहने से सुधेड, धार, मेला ग्राउंड क्षेत्र, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट अपर धार तथा आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जनसाधारण से सहयोग की अपील
विद्युत विभाग ने क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यह शटडाउन आवश्यक रख-रखाव के लिए किया जा रहा है। कार्य पूर्ण होने के बाद विद्युत आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]