जिला कांगड़ा के नूरपुर क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। वर्ष 2025 के दौरान दर्ज मामलों और चालानों से प्रशासन की सख्ती साफ नजर आ रही है।
कांगड़ा/नूरपुर
अवैध खनन पर पुलिस की सख्त निगरानी
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिला कांगड़ा के नूरपुर क्षेत्र में अवैध खनन की गतिविधियों को लेकर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया हुआ है। वर्ष 2025 के दौरान अवैध खनन से जुड़े 23 मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि पुलिस इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए लगातार निगरानी कर रही है।
माइनिंग एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई
नूरपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक धर्मचंद वर्मा ने बताया कि माइनिंग एक्ट के तहत कुल 616 चालान किए गए हैं। इन चालानों के माध्यम से 58,100 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। पुलिस का कहना है कि अवैध खनन से पर्यावरण और स्थानीय संसाधनों को गंभीर नुकसान पहुंचता है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
रात में गश्त और ड्रोन से निगरानी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध खनन को रोकने के लिए रात के समय विशेष गश्त की जा रही है। इसके साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, ताकि अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। ड्रोन के माध्यम से भी खनन संभावित इलाकों की निगरानी की जा रही है।
विशेष अभियानों से बढ़ाई जा रही कार्रवाई
उन्होंने बताया कि समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर स्पेशल टीमों की तैनाती की जाती है। पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि जो भी व्यक्ति अवैध खनन या इससे जुड़ी गतिविधियों में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जनता से सहयोग की अपील
पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं अवैध खनन की गतिविधि दिखाई दे, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस या प्रशासन को दें। पुलिस का कहना है कि जन सहयोग से ही अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगाई जा सकती है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






