Himachalnow / रिकांगपिओ
सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आम जनता को जागरूक करने का प्रयास
सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम
किन्नौर जिले के रिकांग पियो बस अड्डे पर सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत परिवहन विभाग और क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पियो के संयुक्त प्रयास से सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लोगों को वाहन चलाते समय जरूरी सावधानियों और यातायात नियमों का पालन करने के महत्व के बारे में बताया गया। साथ ही, उन्हें इन नियमों का प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रेरित किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नेत्र जांच शिविर का आयोजन
कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर भी लगाया गया। इस शिविर में 44 लोगों की आंखों की जांच की गई और जरूरतमंदों को मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गईं। शिविर का उद्देश्य लोगों की आंखों की स्वास्थ्य समस्याओं का पता लगाकर उन्हें सही इलाज उपलब्ध कराना था।
अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कविराज नेगी, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अन्वेषा नेगी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने सड़क सुरक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित इस संयुक्त पहल को सराहा और इसे समुदाय के लिए लाभदायक बताया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group