नाहन
नाहन के सराहां क्षेत्र में 82 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव, अस्पतालों में मास्क फिर से अनिवार्य
कोरोना का संक्रमण एक बार फिर सक्रिय होता दिख रहा है और अब सिरमौर जिले के नाहन के सराहां क्षेत्र में एक 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला के पॉजिटिव पाए जाने के बाद राज्य सरकार सतर्क हो गई है। महिला के संक्रमित पाए जाने के तुरंत बाद स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेशभर के सभी अस्पताल परिसरों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। एडवाइजरी में कहा गया है कि मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों को भी मास्क पहनना होगा। विशेष रूप से बुजुर्गों, बच्चों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वेरिएंट की पुष्टि के लिए भेजा गया सैंपल, सार्वजनिक स्थलों पर भी बरतें सावधानी
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संक्रमित महिला का सैंपल वेरिएंट की पुष्टि के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी भेजा गया है। एडवाइजरी में आम लोगों को भी बार-बार हाथ धोने, सार्वजनिक स्थानों की सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी गई है। खांसी, बुखार और जुकाम जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल में जांच कराने को कहा गया है। प्रदेशभर में कोविड केसों में वृद्धि को देखते हुए पहले ही अस्पतालों को अलर्ट किया जा चुका है।
आईजीएमसी शिमला में तैयार हुआ मेकशिफ्ट कोविड वार्ड
प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) शिमला में भी कोविड प्रबंधन को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. प्रवीण एस. भाटिया ने बताया कि अस्पताल में 150 ऑक्सीजन युक्त बेड वाले मेकशिफ्ट कोविड वार्ड को पूरी तरह तैयार कर लिया गया है। खांसी, बुखार और कोल्ड जैसे लक्षणों पर तुरंत जांच करवाने और अस्पताल आने की सलाह दी जा रही है।
टेस्टिंग किट, दवाएं और डॉक्टरों की टीम हर समय उपलब्ध
डॉ. भाटिया ने बताया कि आईजीएमसी में कोविड टेस्टिंग किट, आवश्यक दवाएं और चिकित्सकों की टीम 24 घंटे उपलब्ध है। स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी सीएमओ, मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य और अस्पताल अधीक्षकों को अलर्ट पर रहने और लगातार निगरानी रखने को कहा है। साथ ही ऑक्सीजन प्लांट की स्थिति, टेस्टिंग किट की उपलब्धता और ICU सुविधाओं को लेकर भी पूरी तैयारी करने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





