नाहन
भूकंप पर आधारित मॉक एक्सरसाइज में सभी विभाग निभाएंगे भूमिका, तैयारियों का लिया जाएगा परीक्षण
6 जून को एक साथ होगा अभ्यास, विभिन्न स्थलों पर होगी मॉक ड्रिल
हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में 6 जून 2025 को जिला सिरमौर के सभी उपमंडलों में 9वीं राज्यव्यापी मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिलेभर के चिन्हित स्थलों पर किया जाएगा आपदा परिदृश्य का अभ्यास
यह मॉक ड्रिल उपमंडल नाहन के रूचिरा पेपर मिल कालाअंब, त्रिलोकपुर पुल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन, डॉ. वाई.एस. परमार मेडिकल कॉलेज नाहन, सराहां बाजार (पच्छाद), सतौन स्कूल (कफोटा), राजगढ़ बाजार, गांव चयाना (शिलाई), गांव पाब (संगड़ाह) तथा यमुना मंदिर गुरुद्वारा के पास (पांवटा साहिब) में एक साथ आयोजित की जाएगी।
आईआरटी टीमों का गठन, विभागीय समन्वय से होगा संचालन
उपायुक्त ने बताया कि प्रत्येक उपमंडल में उपमंडलाधिकारी की देखरेख में इंसिडेंट रिस्पांस टीम (IRT) गठित की गई है। इसमें पुलिस, होम गार्ड्स, अग्निशमन, स्वास्थ्य, जल शक्ति, लोक निर्माण, महिला एवं बाल विकास, खाद्य आपूर्ति और स्कूलों की एनसीसी व एनएसएस इकाइयां शामिल हैं।
मुख्य उद्देश्य: आपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया की क्षमता का परीक्षण
यह मॉक ड्रिल जिला मुख्यालय पर स्थापित इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर से समन्वित होगी और इसका मुख्य उद्देश्य आपदा की स्थिति में प्रशासनिक और विभागीय तैयारियों की परख करना है। उपायुक्त ने सभी विभागों से सक्रिय भागीदारी की अपील की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





