बेंगलुरु
सीएम सिद्धारमैया ने हादसे पर जताया दुख, घायलों के लिए मुफ्त इलाज और मजिस्ट्रेट जांच की घोषणा
बुधवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सरकार घायलों को देगी मुफ्त इलाज, 15 दिन में मांगी गई रिपोर्ट
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि घायलों का इलाज पूरी तरह निशुल्क किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार इस घटना पर राजनीति नहीं करेगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं और अधिकारियों से 15 दिन के भीतर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
‘इस त्रासदी ने जीत की खुशी को दुख में बदल दिया’
सिद्धारमैया ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, “RCB की ऐतिहासिक जीत के दौरान भगदड़ में कई लोगों की मौत और कई के घायल होने से हमें गहरा दुख हुआ है। इस त्रासदी की पीड़ा ने जीत की खुशी को भी समाप्त कर दिया है। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।”
‘जीवन सबसे मूल्यवान है, प्यार और उत्साह से ऊपर’
सीएम ने आगे कहा कि RCB टीम को विजय मार्च की अनुमति इसलिए नहीं दी गई थी क्योंकि भीड़ के नियंत्रण से बाहर होने की आशंका थी। उन्होंने जनता से अपील की कि ऐसे मौकों पर उत्साह के साथ-साथ जीवन की सुरक्षा को प्राथमिकता दें।
विपक्ष ने साधा निशाना, बताया सरकार को जिम्मेदार
इस घटना को लेकर विपक्ष ने सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। बीजेपी और जेडीएस नेताओं ने कांग्रेस सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठाए। बीजेपी ने कहा कि हादसा सरकार की आपराधिक लापरवाही का परिणाम है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि सरकार को इस हादसे की पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और पीड़ितों तक तुरंत सहायता पहुंचाई जानी चाहिए।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





