धर्मशाला
‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान के 25वें संस्करण में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया
फिटनेस को लेकर किया जागरूक
धर्मशाला में रविवार को एमवाई भारत कांगड़ा और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली खेल स्टेडियम धर्मशाला से शहीद स्मारक तक आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य ‘फिटनेस के डोज, आधा घंटा रोज’ के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना था। यह कार्यक्रम फिट इंडिया मूवमेंट के तहत ‘संडे ऑन साइकिल’ के 25वें संस्करण के रूप में मनाया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हर आयु वर्ग के प्रतिभागियों की भागीदारी
इस साइकिल रैली में 30 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें विभिन्न आयु वर्ग के युवक-युवतियां शामिल थे। उन्होंने पहाड़ी राज्य हिमाचल में फिटनेस को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। रैली को भारतीय राष्ट्रीय एथलीट व अंतरराष्ट्रीय युवा आइकन ज्योति ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली का समापन और सम्मान
रैली का समापन शहीद स्मारक धर्मशाला में हुआ। इस अवसर पर ध्रुव डोगरा, उप निदेशक, एमवाई भारत कांगड़ा, राकेश जस्सल, मुख्य कोच (टेबल टेनिस) साई धर्मशाला, और नीलम चौधरी ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया। साइकिल वर्क्स गग्गल के सहयोग और युवा उद्यमियों स्नेह कुमार व ऋषभ कुमार को भी आयोजन में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया।
फिटनेस को लेकर उत्साहजनक माहौल
रैली ने लोगों में स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाई। आयोजन ने यह स्पष्ट किया कि फिटनेस के लिए हर व्यक्ति को प्रतिदिन कम से कम आधा घंटा जरूर निकालना चाहिए। युवाओं के जोश और रैली की सफलता ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





